● जो सौमनस्य कारी, मन को प्रसन्न तथा तनाव, अनिद्रा आदि मानसिक रोगों को दूर करता है। दिव्येष्टि की धूनी से एरिथोटॉल, मेक्विनोल, जैसे कॉम्पोनेंट- मॉलिक्यूल-गैसों, नैनोपार्टिकल्स एवं ऊर्जा या एनर्जी के रूप में रुपान्तरित होकर श्वसन आदि माध्यम से शरीर में प्रविष्ट होकर संपूर्ण आरोग्य, घर में सुख शान्ति व वातावरण को शुद्ध व सुगंधित करके कई लाभ प्रदान करता है।
(यज्ञ न आने पर यज्ञ विधि विडियो चलाये व साथ हवन करें)
कक्ष में हवन करते समय खिड़की दरवाजे खुले रखें तथा हवन के पश्चात शांत अग्नि के अंगारों पर प्रस्तुत कफेष्टि हवन सामग्री, गुग्गुल व घी आदि द्रव्यों के मिश्रण को रखें व उठ रही मंद सी धूनीवाले वायुमंडल में रोगानुसार योगाभ्यास करें।
यज्ञ संबंधित प्रश्नोत्तर, व्यवहारिक जीवन में यज्ञ की उपयोगिता, यज्ञ सम्बन्धित ज्ञान-विज्ञान, यज्ञ चिकित्सा ट्रेनिंग हेतु प्रत्येक “रविवार सुबह 7 बजें zoom & YouTube ऑनलाइन साप्ताहिक यज्ञ साधना”
हरिद्वार से हर
द्वार
बने यज्ञीय परिवार।
ज़ूम (Zoom) का लिंक हेतु व यज्ञ संबंधित विभिन्न जानकारी हेतु +91-745-503-3407 नंबर पर वाट्सेप करें