Vedic Nityakaram Vidhi- New Version
परिष्कृत एवं परिवर्धित नवीनतम संस्करण “वैदिक नित्यकर्म विधि” (विशेष यज्ञों की विधि के साथ)
जिसमें यज्ञों की पावनी परंपरा, यज्ञों के भेद-प्रभेद, अग्निहोत्र-महिमा, स्वामी दयानंद सरस्वती जी की दृष्टि में यज्ञ। – पंच महायज्ञ, पूर्णिमा, अमावस्या एवं साप्ताहिक विशेष यज्ञ विधि- मंत्र, गद्य एवं पद्य सहित सस्वर।
नव संवत्सरेष्टि, स्थापना दिवस, श्री रामनवमी, श्रावणी उपाकर्म(रक्षाबंधन), श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, विजया दशमी(दशहरा), शारदीय नवसस्येष्टि(दीपावली), मकर सौर-संक्रांति, वसंत पंचमी, सीता अष्टमी, वासंती नवसस्येष्टि(होली) आदि विशेष पर्व पर किए जाने वाले यज्ञों की विधि सहित।
जन्म दिवस, वाग्दान-सगाई, वैवाहिक वर्षगांठ, शिलान्यास(भूमि पूजन), भवन उद्घाटन(गृह प्रवेश) आदि विशेष नैमित्तिक यज्ञों की विधि सहित।
वैदिक दिनचर्या के विशेष मंत्र एवं भावार्थ गद्य-पद्य सहित सस्वर। तथा वेद के विशेष सूक्तों का संग्रह, भजन संग्रह, यज्ञ संबंधित प्रश्नोत्तर एवं आवश्यक जानकारी के साथ नवीनतम संस्करण “वैदिक नित्यकर्म विधि”